एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर ऐसे आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए।
मोदी के बयान की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को इस तरह के आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए। आपने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व रक्षा अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए, लेकिन गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं।
गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मोदी ने देश को तबाह कर दिया है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ऐसा बयान कतई स्वीकार्य नहीं है और उन्हें इस बयान का जबाव चुनाव में गुजरात की जनता देगी।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को मोदी ने प्रचार के दौरान कहा था कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी और
उनके नेता पाकिस्तान का सहयोग ले रहे हैं। कुछ दिनों पहले मणिशंकर के घर पर एक डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत के कई बड़े लोग और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री मौजूद थे। इसी डिनर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हमारे बीच सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच शांति कायम करने पर बात हुई थी और इस बैठक में गुजरात चुनाव के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई थी।