उत्तरप्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है। उत्तर प्रदेश की प्रमुख विरोधी दल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सूबे में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार काफी समय से योगी सरकार पर निशाना साध रहे थे। अखिलेश यादव का कहना था कि पिछले कुछ समय में प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और इसी बात को मुद्दा बनाकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कल उत्तरप्रदेश के कासगंज में दो पक्षों के बीच हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद खूब आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस और प्रशासन के चुस्ती के कारण अब कासगंज में हालात नियंत्रण में है।