राजेश सोनी | Navpravah.com
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शहर में एक बड़ा बम धमाका हुआ है, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट में 110 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। यह बम धमाका शनिवार दोपहर में हुआ।
स्थानीय समाचार एजेंसी टोलो न्यूज़ ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर एक कार बम धमाका हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता माहिद मजरूह के अनुसार इस धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई हैं और 110 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल काबुल कार बम ब्लास्ट में 24 लोगों की हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थें। यह एक आत्मघाती हमला था। वहीं काबुल में ही पिछले साल मई के महीने में भारतीय दूतावास के बाहर बड़ा बम ब्लास्ट हुआ था। इस विस्फोट में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थें।