एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बसपा नेता शेहला ताहिर पर आरोप है कि उन्होंने पिछले महीने हुए निकाय चुनाव जीतने के बाद अपने विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस देशविरोधी घटना के बाद ताहिर पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया जा सकता है।
प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस मामले को लेकर रविवार को बरेली थाने में शेहला ताहिर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर कोई हमारे देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है, तो यह हमारे देश का अपमान है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले को लेकर बरेली के आईजी एस के भगत से भी बात-चीत की है।
इस मामले ने 19 दिसम्बर को तूल पकड़ा, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर ताहिर का बयान आया है। उनका कहना है कि यह मेरे खिलाफ विरोधियों की साजिश है और इस तरह वो लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं। मैं एक स्वतंत्र सेनानी के घर की बेटी हूँ। मैं अपने देश से उतना ही प्यार करती हूं, जितना कोई भी हिंदुस्तानी करता है।
फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की जांच कर रही है। वहीं इस मामले पर बरेली के आईजी एसके भगत का भी बयान आया है। भगत ने कहा कि मैंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे सबसे पहले इस वीडियो की जांच कराएं और उसी के मुताबिक इस मामले पर कार्रवाई की जाए।