एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही वे संसद में महिला आरक्षण बिल लाएंगे, उन्होंने कहा कि, अगर मौजूदा सरकार महिला आरक्षण बिल लाती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा यह है कि केवल पुरुष ही इस देश को चलाएंगे, केंद्र की मौजूदा सरकार को महिलाओं की कद्र नहीं है।
उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी रेप की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते हैं, पिछले चार साल में महिलाओं पर जितने अत्याचार हुए हैं, उतने पिछले 70 साल में नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश में आलम यह है कि लोग बीजेपी के विधायकों से अपनी बेटियों की सुरक्षा करने को मजबूर हैं, उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन मौजूदा हालात देखकर समझ नहीं आ रहा है कि बेटियों को कैसे बचाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में महिलाओं का रेप होता है प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है, झारखंड में महिलाओं का रेप होता है, अलग-अलग प्रदेशों में होता है, एक शब्द नहीं बोलते हैं, आज पूरी दुनिया में यह कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक शब्द वह बाहर जाते हैं तो दूसरे देश के लोगों से गले मिलते हैं, लेकिन यह नहीं समझा पाते कि भारत में महिलाएं सुरक्षित क्यों नहीं है।