एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
सेना के चार जवान आज सुबह एक मुठभेड़ में शहीद हो गए, इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी भी मारे गए हैं, वहीं जम्मू कश्मीर के गुरेज में एलओसी के पास आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने की कोशिशों के बाद हुई मुठभेड़ में आर्मी के 3 जवान और एक मेजर शहीद हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना इकाई ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को एलओसी पर गोविंद नल्लाह में 36 राष्ट्रीय राइफल्स के पास चुनौती दी थी, आतंकियों की तरफ से हो रही गोलीबारी के बीच सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
आर्मी ऑफिसर के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 आतंकी भागने में काम्याब रहे, आतंकी पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग के बीच घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।
सेना के अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही गोलीबारी के जरिए कवर दिया जा रहा था, जिसके तहत आतंकियों का समूह देर रात 1 बजे गुरेज के बक्तोर में एलओसी पार करने की कोशिश कर रहा था।
आतंकवादियों को चुनौती देने के बाद सैनिकों पर गोलीबारी की गई जिससे आतंकियों और सेना के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई, हालांकि, सेना ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया और चार आतंकवादियों को गोली मार दी।