राहुल गांधी ने NAMO ऐप पर उठाया सवाल

rahul ji

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

पीएम मोदी के ऐप ‘NaMo’ का डाटा र्थड पार्टी को शेयर किए जाने की बात पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया है।

राहुल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि, ‘हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं, जब आप मेरे आधिकारिक ऐप में साइनअप करते हैं तब मैं आपका सारा डेटा अमेरिकी कंपनियों को अपने दोस्तों को दे देता हूं।’

कांग्रेस अध्यक्ष के इस आरोप पर पीएम कार्यालय की ओर से कहा गया है कि उन्हें और कांग्रेस को टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है। पीएमओ ने कैंब्रिज एनालिटिका को डेटा चोरी करने के लिए कांग्रेस का ब्राह्मास्त्र बताया है।

फ्रांस के रिसर्चर ने इलियट एल्डरसन का दावा है कि नरेंद्र मोदी ऐप यूज करने वाले यूजर्स का डाटा उनसे पूछे बिना थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा रहा है, उन्होंने दावा किया है कि यूजर्स की ईमेल, फोटो, नाम समेत कई निजी जानकारी in.wzrkt.com नाम की वेबसाइट के साथ शेयर की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.