एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच खबर आयी है कि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केमरन बेनक्राफ्ट कैमरे पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए हैं।
इसके बाद उठे विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने अपनी गलती मान ली और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट में अपने अपने पद छोड़ दिए हैं।
दोनों इस मामले के बाद इस टेस्ट के लिए अपने पद छोड़ने को तैयार हो गए हैं। मैच के बाद और मामले की चल रही अंतरिम जांच के बाद इस बारे में आगे तय किया जाएगा, ये मैच चल रहा है। ऐसे में दोनों टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन टीम की कप्तानी टिम पेन करेंगे।
सदरलैंड ने कहा, हमने पहले ही कह दिया था कि इस मामले में हम अपनी ओर से हर संभव जांच करेंगे। हमारे फैंस और देशवासी हमसे जो उम्मीद करते हैं। हम उन्हीं नियमों का पालन करेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा है कि बोर्ड ने 33 वर्षीय बल्लेबाज विकेटकीपर टिम पेन को टीम का अंतरिम कप्तान चुना हैDavid Warner. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस टेस्ट में टिम पेन के नेतृत्व में खेलेंगे।