इस काम की वजह से आज फिर छाए रहे राहुल गाँधी

Political desk | Navpravah.com

कोरोना की वजह से रोज़गार का जाना सबसे बड़ा संकट बनता नज़र आ रहा है। इस मसले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरती आई है। पिछले दिनों प्रवासी मज़दूरों से मिलने राहुल गाँधी दिल्ली की सडकों पर निकले थे, आज एक बार फिर वे निकले और दिल्ली में मज़दूरों और आम जनमानस से देर तक बात की।

राहुल गाँधी कोरोना संकट के समय में श्रमिकों की समस्याओं और अर्थव्यवस्था को लेकर अक्सर सरकार को घेरते रहे हैं। आज राहुल गांधी ने एक बार फिर से श्रमिकों से सीधी बात की। राहुल गांधी ने घर से बाहर निकलकर टैक्सी ड्राइवर से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने ड्राइवर से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और कोरोना संकट-लॉकडाउन पर बात की।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण टैक्सी-कैब-ऑटो ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पहले तो लॉकडाउन के कारण यातायात पूरी तरह से बंद रहा और अब जब लॉकडाउन चार में कुछ छूट मिली है तो एक या दो सवारियों को बैठाने की इजाजत है। ऐसे में राहुल ने इनसे पूछा कि ऐसी विषम परिस्थिति में वे कैसे परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने सुखदेव विहार के पास घर लौटते प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने उनके दर्द को जाना और कैसे लॉकडाउन ने उनको नुकसान पहुंचाया, उसको लेकर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.