कर्णाटक: टीपू सुल्तान की जयंती पर सियासत तेज़

bjp on tipu sultan
bjp on tipu sultan

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

कर्णाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर विवाद हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने की घोषणा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़क पर आ गयी है।

कर्णाटक की सरकार 2016 से ही टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है, हर साल यह जयंती 10 नवंबर को मनाई जाती है। इस बार जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। हर साल की तरह इस साल भी टीपू जयंती पर राजनीति की सियासत गरमा गई है, बीजेपी टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ है, और विरोध प्रदर्शन कर रही है।

मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने कहा कि, टीपू सुल्तान की जयंती शांतिपूर्वक मनाई जाएगी, मैंने सभी पुलिस अफसरों को आम आदमी के हितों में कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं, यदि कोई सरकारी कार्यक्रम में बाधा पैदा करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, कर्नाटक में बीजेपी नेता आर अशोक ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी टीपू सुल्तान की जयंती पर मनाएं जाने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और वह इसमें शामिल भी नहीं होना चाहते हैं. हमें पता है कि टीपू सुल्तान से जुड़ने वाले लोगों का हश्र क्या रहा है।

जयंती मनाने के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी डाली गई है जिस पर कोर्ट ने याची को 9 नवंबर तक अपनी शिकायतें दर्ज करने का निर्देश दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर मीडिया से कहा कि पिछले 3 साल से यह आयोजन होता रहा है और इस साल भी होगा।

दूसरी ओर, केंद्रीय राज्यमंत्री अनंत हेगड़े के ओएसडी ने कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि टीपू सुल्तान के जयंती कार्यक्रम में मंत्रियों को शामिल न किया जाए, केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने पिछले साल भी यह जयंती मनाने पर नाराजगी जाहिर की थी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.