सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
दिवाली के बाद अब छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और सभी अपने घर जाने को उत्सुक हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए इस समय यात्रा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है और आवागमन के साधन कम।
हालांकि उत्तर रेलवे ने छठ पूजा के लिए बिहार-पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने के लिए कई इंतजाम किए हैं, भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है ताकि यात्रियों को अपने घर जाने में कोई मुश्किल न हो।
अपनी तैयारियों के बारे में उत्तर रेलवे के CPRO दीपक कुमार ने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छठ पूजा के मद्देनजर 90 रेलगाड़ियां अलग से चलाने का निर्णय लिया है।
दीपक कुमार ने बताया कि, छठ पूजा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ऐसी रेल चलाने पर भी विचार कर रहा है जो पूरी तरह अनारक्षित कोटे से चलेंगी यानी कि महज टिकट लेना है और सीधा रेल में सवार हो जाना है, इसके मद्देनजर 13 तारीख तक प्लेटफार्म टिकट भी बंद कर दिए गए हैं।
CPRO दीपक कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से आनंद विहार और नई दिल्ली स्टेशन पर टेंट भी लगाए गए हैं, साथ ही साथ नई दिल्ली स्टेशन पर 8 टिकट काउंटर ऐसे लगाए गए हैं जहां से तत्काल टिकट खरीदा जा सकता है।