पीएम मेरे बारे में उल्टी सीधी बात करते हैं – राहुल गांधी

पीएम - राहुल गांधी
...इसलिए दोबारा पीएम नहीं बनेगें नरेन्द्र मोदी -राहुल गाँधी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर सिद्धारमैया को सत्ता दिलाने के लक्ष्य के साथ राज्य में उतरे कांग्रेस के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अआज कलगी में एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

आज कलगी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी जो आप बोल रहे हो उसे करके दिखाओ, नीरव मोदी पैसा ले कर भाग गया, मोदी जी किसानों का कर्जा क्यों नहीं माफ करते।  मैंने जब सिद्दारमैया जी से पूछा कि क्या किसानों का पैसा माफ हो सकता है। सिद्दारमैया जी ने 10 दिन के भीतर किसानों का 8 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया।
उन्होंने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक ने लगभग 90 प्रतिशत किए हुए वादे पूरे किए हैं कर्नाटक में कोई भी भूखा नहीं है। गुजरात में भूखे लोगों की लाइन लगी हुई है, इंदिरा कैंटीन में गरीब से गरीब व्यक्ति भर पेट खाना खा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा,बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से. मोदी जी का एमएलए उन्नाव में एक महिला से रेप करता है।मोदी जी चुप रहते हैं। कठुआ में एक बच्ची से रेप होता है और मोदी जी चुप रहते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश का पीएम देश से बाहर जाता है और उससे कहा जाता है कि तुम भारत में महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकते, ये शर्म की बात है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, सिद्दारमैया जी किसी पर पर्सनल अटैक नहीं कर सकते, मोदी जी के मंत्री भी कर्नाटक की सड़कों की तारीफ करते हैं। मोदी जी मेरे बारे में उल्टी सीधी बात करते हैं कि मुझे भाषण देने नहीं आता, मोदी जी जो कहना चाहे कहें। वो मेरे पीएम हैं मैं उन पर पर्सनल अटैक नहीं करुंगा लेकिन मेरा हक है सवाल पूछने का, तो पीएम बताये कि क्यों येद्दुरप्पा जैसे भ्रष्ट को मुख्यमंत्री बनाया, अमित शाह ने भी येद्दुरप्पा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.