IPL 2018 : कार्तिक ने छुड़ा दिए धोनी की टीम के छक्के

कार्तिक &धोनी
कार्तिक &धोनी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। इस जीत में टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने शानदार भूमिका निभाई। लेकिन एक बार फिर से टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने विरोधी टीम का काम तमाम किया।

भले उनकी पारी की चर्चा उतनी न हो रही हो, लेकिन एक बात तय है कि इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि अभी वह तूफानी फॉर्म में है।

श्रीलंका में NIDAHAS TROPHY के फाइनल में जब सभी ने जीत की उम्मीदें खो दी थीं। उस समय दिनेश कार्तिक किसी सुपर हीरों की तरह मैच में आए और उन्होंने पूरे मैच का नक्शा बदल दिया था।

चेन्नई के खिलाफ इस मैच में भी दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया, पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 177 रनों का स्कोर बनाया।

ये काम बहुत आसान नहीं था, क्योंकि सामने महेंद्र सिंह धोनी थे, जो कब कौन सा तीर चला दें कोई नहीं जानता, 4 विकेट गिरने के बाद खुद कमेंट्री करने वाले कह रहे थे। कि मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी है।

लेकिन पहले कार्तिक ने सधे अंदाज में शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, और 17वें और 18वें ओवर में जाकर गियर चेंज किया। इसके बाद जीत कोलकाता की झोली में थी।

दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 18 बॉल में 45 रन जड़ दिए, इसमें सिर्फ 1 छक्का था, 7 चौके थे, वह अंत विजयी शॉट लगाने तक क्रीज पर डटे रहे, क्योंकि उन्हें पता था। एक भी विकेट का गिरना मैच में चेन्नई को वापस ला सकता था। लेकिन दिनेश कार्तिक ने शानदार तरीके से मैच को फिनिश किया और टीम को विजय दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.