देश के लुटेरों को नहीं बख्शेगें -पीएम मोदी

पीएम् मोदी ने कहा
सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
गुजरात चुनाव में अपनी मैराथन रैलियों के जरिए बीजेपी के प्रचार में जुटे पीएम मोदी की आज 4 रैलियां होनी है। पीएम मोदी ने आज अपनी दूसरी रैली सौराष्ट्र के भावनगर में की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि जिसने भी देश को लूटा है, उसे छोड़ेंगे नहीं। आगे उन्होंने कहा कि यह देश अब भ्रष्टाचार, कालाधन, भाई भतीजावाद से मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध है और कांग्रेस जाति के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है, ऐसे देश के लुटेरों को हम नहीं बख्शेगें। पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का रोना-रोने वाली कांग्रेस को देश की जनता ने जवाब दे दिया है। नोटबंदी के बाद कांग्रेस यूपी में हारी और हिमाचल में भी कांग्रेस का बोरिया-बिस्तर बंध चूका है।
पीएम मोदी ने कहा कि जो काम कांग्रेस ने 70 सालों में नहीं किया, उनके वादे अभी भी कर रही है। सत्ता का नशा हमेशा कांग्रेस के स्वभाव में है। “जब मैंने पहली बार गुजरात में 24 घंटे बिजली देने की बात की थी तो कांग्रेस के नेता अमर सिंह चौधरी ने मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा था ऐसा संभव ही नहीं है लेकिन आज गुजरात में 24 घंटे बिजली मिल रही है।”
पीएम मोदी ने आज वलसाड के धरमपुर में भी अपनी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गुजरात का अपमान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मोरारजी देसाई ने सरकार बनाने की बात कही तो इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल भेज दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात को लूटने वालों को ना लूटने देंगे ना बर्दाश करेंगे, पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की आंखों में शर्म नहीं है। उसने उस व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया है जो जमानत पर है। आगे उन्होंने कहा कि जिन्हें कोर्ट ने जमानत दी है, जिनपर भ्रष्टाचार का केस चल रहा है, ऐसे व्यक्ति को जिला स्तर पर भी कोई पद देने से पहले कई बार सोचना पड़ता है लेकिन कांग्रेस ने उसे अध्यक्ष बनाने का सोचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.