एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
कोलकाता के अलीपुर सेंट्रल जेल में बंद आईएसआईएस आतंकी अबू मूसा ने जेल के वार्डन गोविंद चंद्र पर धारदार हथियारों से रविवार को हमला कर दिया। वार्डन की हालत गंभीर बताई जा रही है। रविवार सुबह सेल नंबर 13 में कैद आतंकी मूसा ने अचानक भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसे रोकने के लिए जेल के वार्डन गोविन्द चंद्र सेल में गए, तभी आतंकी मूसा ने पहले तो वार्डन पर ईंटों से हमला किया, फिर धारदार हथियार उनके गले पर चला दिया।
वार्डन गोविन्द को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि आतंकी मोहम्मद मुसीरुद्दीन उर्फ अबु मूसा को पिछले साल सीआईडी ने वर्धमान से पकड़ा था, जो कि कोलकाता में ‘लोन वुल्फ अटैक’ की फ़िराक में था। पूछताछ में मूसा ने कबूला कि वह आईएसआईएस से कई सालों से जुड़ा हुआ है। विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने से सम्बंधित बातें आईएसआईएस शफी अरमार से अबू मूसा की हुई थी। आतंकी मूसा को इसके बाद अलीपुर सेंट्रल जेल में सेल नंबर 13 में कैद किया गया था।
गौर करने की बात यह है कि जेल में आतंकी अबू मूसा के पास धारदार हथियार आये कैसे? कुछ सूत्रों से पता चला है कि जेल में कई दिनों से काम चल रहा था, उसी बीच मूसा ने किसी लोहे की छड़ को अपने पास रखकर उसे धारदार कर लिया था, जिससे वह ऐसी घटना को अंजाम दे सके। जेल वार्डन गोविंद के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सुन उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी फ़ौरन उनके पास पहुंची। इस घटना के बाद सभी कैदी भयभीत हैं, जिसको देखते हुए अबू मूसा के सेल की निगरानी बढ़ा दी गई है।