झारखण्ड: पीएम मोदी ने किया 3500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

झारखण्ड: पीएम मोदी ने किया 3500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास
झारखण्ड: पीएम मोदी ने किया 3500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज पलामू (झारखण्ड) पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें बहुप्रतिक्षित मंडल डैम परियोजना प्रमुख है।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 हजार लाभार्थियों कों भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि घर पक्का होता है, तो सपने भी सुहाने लगने लगते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का जीवन बदलने वाली 3500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। देश के किसानों तक नई तकनीक पहुंचाई जा रही है।

पीएम ने कहा कि आजादी के बाद इतने दिनों तक देश कैसे चला है, इसके लिए यह परियोजना केस स्टडी है। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखने का आरोप लगाया है।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मंडल डैम पिछली सरकारों की विफलता की गवाही है। उन्होंने कहा कि 47 वर्षों से यह योजना लंबित पड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बिहार-झारखंड एक था, तब यहां की सरकारों को किसानों को थोड़ी भी फिक्र होती, तो आज ऐसा हाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां दो राज्यों के बीच पानी को लेकर कोर्ट में मामले चल रहे हैं। वहीं, बिहार और झारखंड के संयुक्त प्रयास से आज यह परियोजना सफलता के कगार पर है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोगों को घर देने के लिए पहले पहले भी योजना बनी थी, लेकिन नाम की चिंता अधिक थी। हमने नरेंद्र मोदी आवास योजना या नमो योजना नाम नहीं रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पहले नाम तय करने के लिए कांग्रेस के लोगों को चंदे देने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दलालों को इस प्रक्रिया से दूर किया और टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.