एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नागपुर में आयोजित मराठी जागरण सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने आरक्षण को लेकर कई तर्क दिए। फडणवीस ने कहा कि अगर सभी समुदायों को आरक्षण दे दिया जाए, तो 90 फीसदी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी।
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है, इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं, प्रधानमंत्री बनने की रेस के लिए कई नेता तैयार हैं। सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि अगर देश में किसी ने सच में शासन किया है तो वे महाराष्ट्र के लोग थे, हमारे अंदर शीर्ष पर पहुंचने की पूरी क्षमता है।
देवेंद्र फडणवीस से जाति और आरक्षण के मुद्दे पर भी सवाल पूछे गए थे, जिस पर उन्होंने इन सवालों के जवाब में कहा कि अगर सभी समुदायों को आरक्षण दे दिया जाए, तो 90 फीसदी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी। सरकार एक साल में सिर्फ 25 हजार नौकरियां ही दे सकती है, इस मुद्दे का उपाय आरक्षण नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण सिर्फ सरकारी नौकरी ही दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। अगर युवाओं को एक बार यह बात समझ आ गई, तो वे जाति की पहचान के चक्कर में नहीं फंसेंगें।