सबरीमाला मंदिर का विवाद बढ़ता जा रहा, BJP ने बताया इसे सरकार की साजिश

सबरीमाला मंदिर
सबरीमाला मंदिर

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

सबरीमाला मंदिर में 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर हिंसा तूल पकड़ती जा रही है, जिसमें आज कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा सांसद के पैतृक मकान पर एक देशी बम फेंका और यहां स्थित आरएसएस कार्यालय को आग लगा दी।

इस पर बीजेपी ने केरल सरकार और मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधते हुए कहा है कि, राज्‍य सरकार वोटबैंक की राजनीति करती है, बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने कन्‍नूर में हुई हिंसा को पिनाराई सरकार की साजिश बताया है।

पुलिस ने बताया कि, हिंसा की इन घटनाओं से कुछ ही घंटे पहले अज्ञात लोगों ने माकपा विधायक एएन शमशीर और पार्टी के कन्नूर जिला के पूर्व सचिव पी शशि के घरों पर देशी बम फेंके थे।

पुलिस ने बताया कि, भाजपा से राज्यसभा सदस्य वी मुरलीधरण के पैतृक मकान पर यह हमला हुआ, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, मुरलीधरण ने बताया कि, तलासरी के पास वदियिल पीड़िकिया स्थित उनके पैतृक मकान पर हमला हुआ हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है।

इधर पुलिस सूत्रों ने बताया ,कि एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह परियारम इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय को आग लगा दी, पिछले साल सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से पहली बार बुधवार को मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.