सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गुजरात के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सौराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधा। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बहाने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यहां की सड़कों से दुर्गंध आती है, जबकि हमें सुगंध।
आज मोरबी में सभा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब एक बार इंदिरा बेन मोरबी में आई थीं, तो यहां पर बदबू से परेशान हो गईं और मुंह पर रूमाल रख लिया था। उस वक्त चित्रलेखा पत्रिका में उनकी मुंह पर रूमाल रखी हुई तस्वीर छपी थी। लेकिन बीजेपी के लोगों को मोरबी की सड़कों से सुगंध आती है।’
पीएम ने कहा, ‘मेरा मोरबी से कुछ ऐसा नाता है कि जब भी सुख-दुख का वक्त आता है तो मैं यहां आता हूं। हमारे लिए लोगों का सुख मायने रखता है। जब हम सत्ता में नहीं भी होते हैं, तब भी मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहते थे और समाज की सेवा करते हैं।’
पीएम ने कहा, ‘सत्ता में आने पर हमने देखा कि सौराष्ट्र और कच्छ के लोगों की मुख्य समस्या पानी की कमी है। पर्याप्त जल की कमी होने से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। बीजेपी ने इसको बदला और नर्मदा के पानी को इस क्षेत्र तक पहुंचाया है।’ पीएम ने आगे कहा, ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना के जरिए हमने बड़ी पाइपलाइनें बनाईं, सौराष्ट्र क्षेत्र के बांधों को SAUNI योजना के जरिए ही भरा जा सका है। लेकिन मुझे ऐसा लगता नहीं है कि कांग्रेस को यह सब दिखेगा, हम पानी की कमी के विपरीत प्रभावों को समझते हैं, इसलिए गुजरात में हमने पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए जनांदोलन की शुरुआत की।