सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
कांग्रेस इस समय गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं और राज्य की बीजेपी सरकार की कमियों को गिना रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता भी राज्य के कई शहरों में रैलियां करते हुए अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के लिए ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।
यह चुनावी जंग केवल रैलियों और जनसभाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने इस जंग को जारी रखा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुजरात के हालात का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने मोदी से 22 सालों का हिसाब मांगते हुए ट्वीट किया, ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर, प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’
राहुल के इस सवाल का पीएम मोदी ने तो नहीं, लेकिन ट्विटर यूजर्स ने जरूर जवाब दिया है। दरअसल लोगों ने राहुल गांधी को ही ट्विटर पर ट्रोल कर दिया। लोगों ने कांग्रेस को घेरते हुए कई सवाल कर दिए कि कांग्रेस ने इतने सालों में क्या-क्या किया है, पहले वो बताये।
गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को है, जिसमें 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को है, इस दिन बाकी 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।