कोरोना मामला: PK ने सरकार पर लगाए गम्भीर आरोप

पॉलिटिकल डेस्क । navpravah.com

देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, मामले बढ़ने के साथ ही कई जगह अब स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सामने आने लगी हैं। इसी को लेकर अब राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कोरोना से निपटने की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि, ‘कोई भी गलती न करें, सावधानी बरतें, आम लोगों पर कोरोना का ज्यादा असर पड़ रहा है। ये कोरोना का संकट एक सत्य है और ब्लफ एंड ब्लस्टर वाली सभी सरकारों का सच एक-एक कर उजागर होगा।

गौरतलब है कि, बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में प्रशांत किशोर लगातार एक्टिव दिख रहे हैं, कोरोना संकट को लेकर पहले भी यह सवाल उठाते रहे हैं और नीतीश सरकार को हमेशा निशाने पर लेते रहते हैं, यही वजह है कि उन्हें नितीश की मंडली से बाहर निकलना पड़ा।

बिहार में मजदूरों की वापसी के बाद से ही कोरोना के मामलों में तेजी हो गयी है। अब तक बिहार में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या साढ़े चार हजार के करीब पहुंच गई है, इनमें से 2250 मामले एक्टिव हैं।

बता दें कि कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने भी बीते दिनों इस बात को स्वीकार किया था कि, अब देश में ऐसे अस्पताल बनाने की जरूरत आ गई है, जो सिर्फ कोविड के इस्तेमाल के लिए बनें हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.