गर्भवती हथिनी का कातिल गिरफ़्तार -वन मंत्री (केरल)

सौम्या केसरवानी | navpravah.com
केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर चारों तरफ लोगों में गुस्सा भरा है। जिस तरह बारुद भरा अन्ननास खिलाकर उसे मारा गया है, इससे देश में काफी रोष है, वहीं आज गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
वन मंत्री राजू ने कहा कि हत्या में कई लोग शामिल थे और सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, यह एक निंदनीय अपराध है, पुलिस और वन विभाग इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि, केरल के मल्लपुरम जिले के एक गांव में गर्भवती हथिनी पहुंच गई, हथिनी को खाने में पटाखा दे दिया गया। बारूद की जलन मिटाने के लिए हथिनी वेलियार नदी में गई, तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही, लेकिन अंत में अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ हथिनी ने जल समाधि ले ली।
हथिनी की मौत पर पूरा देश शोक में डूबा है। जानवरों के लिए काम करने वाली बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने पूछा कि प्राइवेट हाथों में हाथियां होते क्यों हैं, यह एक शर्मनाक हत्या है, एक मूक हथिनी की मौत का सभी न्याय चाह रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पालतू हाथी अब देश में कुल 507 रह गए हैं, जिनमें 410 नर और 97 मादा हैं, साल 2017 में 17 हाथियों की मौत हुई, जबकि साल 2018 में 34 और साल 2019 में 14 हाथियों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.