कुमार अरविंद| Navpravah.com
लोकसभा चुनाव 2019 से विपक्षी एकता का दम भर रहे राजनीतिक दलो को तगड़ा झटका लगा है। पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी और जेडीयू ने सभी पांच पदों पर कब्जा किया। अध्यक्ष पद पर जेडीयू के मोहित प्रकाश ने जीत दर्ज की है, तो उपाध्यक्ष महासचिव और संयुक्त सचिव पर एबीवीपी ने कब्जा किया है। कोषाध्यक्ष पद पर जेडीयू के सत्यम कुमार ने जीत दर्ज की है।
छात्रसंघ चुनाव में राजद और एनएसयूआई कि करारी हार से बिहार की राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। जीत की खुशी भाजपा और जेडीयू नेताओंके चेहरों पर दिख तो रही है लेकिन जेडीयू का यू अलग चुनाव लड़ना भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ा रहा है। बता दे कि दिल्ली के राजनीतिक सफर के लिये बिहार की जीत का स्वाद सभी के लिये लाभदायक है। ऐसे में अगर भाजपा और जेडीयूके बीच तनातनी होती है तो जाहिर है की उसका लाभ विपक्षियों को मिलने वाला है।
पटना विश्वविद्यालयछात्रसंघ के विजयी उम्मीदवार
अध्यक्ष – मोहित प्रकाश {JDU}
उपाध्यक्ष – अंजना सिंह {ABVP}
महासचिव – मणिकांत मणि {ABVP}
संयुक्त सचिव – राजा रवि {ABVP}
कोषाध्यक्ष – कुमार सत्यम {JDU}