सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का अभियान उनके खुद के और अतीत के बारे में है। ये अभियान गुजरात और गुजराती लोगों का कथित रूप से अनादर है।
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी, निवेश की कमी, और कीमतों में वृद्धि के बारे में क्यों बात नहीं करते हैं? क्योंकि उनके पास इन सब बातों का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे ये सबके बारे में बात नही करते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव मोदी के बारे में नहीं है, यह जो अच्छे दिन का वादा किया गया है, उसके बारे में है, जो कि 42 महीनों में नहीं आए हैं, पीएम मोदी भूल गए हैं कि गांधीजी एक भारतीय और गुजरात के पुत्र हैं और राष्ट्र के पिता के रूप में सम्मानित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार से मिशन मोड में चुनाव प्रचार की शुरुआत की, सोमवार सुबह उन्होंने आशापुरा मंदिर में माथा टेका, यहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की। पीएम ने भुज में विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत गुजराती भाषा में की, उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मेरे ऊपर इतना कीचड़ उछाला, मुझे इससे दिक्कत नहीं है, उन्होंने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा।