एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नई दिल्ली: विजय रूपाणी को एक बार फिर गुजरात का मुख्यमंत्री चुना गया है। भाजपा की विधायक दल बैठक में आज गुजरात सीएम के नाम का ऐलान हो गया है। स्मृति इरानी और विजय रुपाणी इन दोनों की रेस में एक बार फिर रूपाणी आगे हो गए।
बता दें कि रूपाणी पहले भी गुजरात के सीएम रहे हैं। वहीं नितिन पटेल को फिर से उप-मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया है। गुजरात के नए सीएम के चुनाव को लेकर आज जेटली ने अहमदाबाद में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की थी, जहां सोच विचार और गहरी चर्चा के बाद सीएम के नाम की घोषणा की गई।
बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और अन्य के साथ बैठक की थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रूपाणी और नितिन 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है। साल 2012 के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात सीएम के तौर पर चौथी बार 25 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण किया था।