सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कल राज्यसभा में सचिन तेंडुलकर पहली बार भाषण देने उठे थे, लेकिन हंगामे के चलते वे ऐसा नही कह पाये, इसलिए सचिन ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
सचिन ने अपने फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब पर अपनी स्पीच अपलोड कर देश को अपनी बात बताने की कोशिश की है। सचिन की यह स्पीच 15 मिनट की है। इस विडियो में सचिन ने स्वस्थ भारत को लेकर अपनी बात रखी है। सचिन ने कहा कि वह भारत को स्पोर्टिंग नेशन बनाना चाहते हैं। भारत को सिर्फ खेल को पसंद करने वाला देश नहीं, बल्कि खेल खेलने वाला देश बनाना चाहते हैं।
वीडियो की शुरुआत में सचिन ने कहा, “मैं अक्सर सोचता हूं मुझे क्या चीज यहां लाई, फिर मैं पाता हूं कि क्रिकेट के मेरे बेबी स्टेप मेरे यहां होने का कारण हैं और इस खेल ने मुझे मेरे जीवन के सबसे यादगार पल दिए हैं।” तेंडुलकर अपने पिता का जिक्र करते हुए कहते हैं कि मेरे पिता प्रो.रमेश तेंडुलकर एक कवि थे और एक लेखक भी थे। वे जिंदगी के हर पड़ाव में मेरे साथ थे और जिंदगी में जो मैंने करना चाहा, उसमें मुझे प्रोत्साहित किया।
सचिन ने आगे बताया कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है- आर्थिक विकास, गरीबी, खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य। एक खिलाड़ी होने के नाते मैं खेल, स्वास्थ्य और फिटनेस पर बात करूंगा। उन्होंने आगे कहा, “जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ।”