एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
लोकसभा में कल तीन तलाक़ पर फैसला आने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने इसलिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे दहेज नही दिया था।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला विराशा को उसके शौहर ने इसलिए तीन तलाक दे दिया, क्योंकि उसने दहेज में एक कार या दस रुपये कैश देने से इनकार कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे कहा कि अगर तुम दहेज नहीं दे रही तो घर छोड़कर जाओ।
तीन तलाक को अवैध करार देने वाले मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017 को कल लोकसभा में मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद अब मुस्लिम पतियों की हवा टाइट होने वाली है। अब ऐसे पतियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी जो तीन तलाक का इस्तेमाल करेंगे।
लोकसभा में कल पास हुए तीन तलाक विधेयक में तीन तलाक को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है और एक बार में तलाक कहने पर तीन वर्ष तक कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। लोकसभा से पारित होने के बाद अब विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सरकार के पास बहुमत नहीं है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के रूख को देखते हुए उच्च सदन से भी इसके पारित होने की संभावना अधिक है।