सुनील यादव | Navpravah.com
चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों के खिलाफ सजा का एलान आज एक बार फिर कल पर टल चुका है। सीबीआई कोर्ट अब लालू यादव को कल 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनाएगी। सबसे पहले सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव पर सजा के लिए 3 जनवरी की तारीख मुकम्मल की थी, लेकिन पिछले तीन बार से सजा पर सुनवाई टलने के बाद कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अब लालू यादव को कोर्ट आने की आवश्यकता नहीं है, अब सजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनाई जायेगी।
गुरूवार को सीबीआई कोर्ट ने इस केस से जुड़े दोषियों के खिलाफ सजा के लिए बहस शुरू की थी और इस बहस के बीच लालू यादव पर सजा का फैसला नहीं हो पाया था। जिसके बाद कोर्ट ने सजा के लिए शुक्रवार का दिन मुकम्मल किया था। बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने के बजाय अब कोर्ट ने साफ़ किया है कि सजा का फैसला 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनाया जाएगा। जिसे देखते हुए यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 6 जनवरी को लालू यादव को सजा मिलना तय है। लालू के वकील ने कहा कि अगर सजा 3 साल की होती है, तो उन्हें जल्द जमानत मिल जायेगी।
लालू के वकीलों ने अदालत में उनकी मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपी और कहा कि उनकी सर्जरी हो चुकी है, ऐसे में उन्हें सजा कम मिलनी चाहिए। वकीलों ने आगे कहा कि जेल के अंदर मेडिकल की अच्छी सुविधाएँ नहीं हैं। बता दें कि बिहार के देवघर कोषागार से 89 लाख रुपयों की निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत 16 आरोपियों को 23 दिसंबर को दोषी करार दिया था। इस केस से जुड़े आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 5 अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया था। सीबीआई कोर्ट ने इस फैसले पर सजा के लिए 3 जनवरी की तारीख पक्की की थी।
विदित हो कि इस मामले की सुनवाई 13 दिसम्बर को पूरी हुई थी और सीबीआई अदालत ने 10 दिन बाद उन्हें दोषी करार दिया। मामले में 34 आरोपी थे, जिनमें सुनवाई के दौरान 11 की मौत हो गई जबकि एक सीबीआई का गवाह बन गया और अपराध कबूल कर लिया। 16 दोषियों में तीन पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उनके नाम फूलचंद मंडल, बेक जुलियस और महेश प्रसाद हैं। लालू प्रसाद चारा घोटाले से संबंधित तीन और मामलों में सुनवाई का सामना कर रहे हैं।