एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को बताया कि बजट सत्र का पहला चरण्ा 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, और दूसरा चरण 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करेंगे।
अभी तक 28 फरवरी को बजट पेश किया जाता था और रेल बजट को अलग से पेश किया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने साल 2017 में इस चलन में बदलाव करते हुए इसकी तिथि बदलते हुए इसकी तारीख 1 फरवरी कर दी थी। संसद का शीतकालीन सत्र कल समाप्त हो गया। इस सत्र में लोकसभा में 13 बैठकें हुईं, जो 61 घंटे और 48 मिनट चलीं। सत्र के दौरान निचले सदन में 16 सरकारी विधेयक पेश किये गए और 12 विधेयक पारित हुए।
सत्र के दौरान 280 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध किए गए, जिनमें 45 प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। इस दौरान औसतन प्रतिदिन लगभग 3.46 प्रश्नों के उत्तर दिए गए। आगामी बजट में सरकार को रेल, कृषि, डिफेंस और सार्वजनिक क्षेत्र पर खास ध्यान देना होगा। ऐसें में इन क्षेत्रों को पर्याप्त बजट का प्रावधान रखना जेटली के लिए चुनौती होगी।