एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी लोगों को न्योता दिया गया है। इतना ही नहीं, यहाँ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे, लेकिन इस सूचि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं है। मैजेंटा लाइन नोएडा के बोटेनिकल गार्डन को नई दिल्ली के कालकाजी मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगी। इससे दक्षिण दिल्ली जाने वाले लोगों को प्रवास में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। फिलहाल कालकाजी जाने प्रवासियों को मंडी हाउस से लाइन बदलनी पड़ती है, जबकी इस रूट में कुल नौ स्टेशन होंगे।
वीवीआईपी सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल न होने कारण वह नाराज़ बताए जा रहे हैं। जिसके बाद उद्घाटन समारोह में उनके अनुपस्थित होने की खबर है। मेट्रो की नई लाइन खुलने से दक्षिण दिल्ली और नोएडा के बीच दूरी तय करने में लगभग 2 घंटे बचेंगे। इसके साथ ही बोटेनिकल गार्डन दिल्ली के बाहर पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बन जाएगा, जहां से दूसरे मेट्रो रूट के लिए ट्रेन बदली जा सकेगी। इससे सिर्फ दक्षिण दिल्ली जाने वालों को ही आसानी नहीं होगी, बल्कि नोएडा से बदरपुर बॉर्डर और फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा ।
मैजेंटा लाइन पर ड्राइवर-लेस मेट्रो चलेगी। शुरुआत में भले ही इसमें ड्राइवर होंगे, लेकिन बाद में हटा दिया जाएगा। ड्राइवर-लेस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन दुर्घटना के कारण सुर्खियों में रहा। ट्रेन कालिंदी कुंज मेट्रो डिपो की दीवार तोड़ कर बाहर निकली गई थी। हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किसी भी तरह की तकनीकी खामी की बात से इंकार किया था। इसे मानवीय भूल बताई गई थी। इस मामले में चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया था।