एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चारा घोटाले में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुन दिया है। अब यह साफ़ हो गया है कि लालू अपना नया साल जेल में ही मनाएंगे। जब लालू कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, फैसला जो भी आए हर आदमी लालू यादव बनकर भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा और भाजपा को देश से उखाड़ फेकेंगे।
जैसे ही आज सुबह लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रेलवे गेस्ट हाउस से निकले, वैसे ही आरजेडी समर्थकों ने लालू को घेर लिया और उनके समर्थन में नारे लगाने लगे। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि फैसला चाहे जो भी आए आप लोगों को कानून व्यवस्था को बिलकुल हाथ में नहीं लेना है। आगे उन्होंने कहा में बिहार की जनता का आभारी हूँ और जनता ने हमेशा मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया है। आज दोपहर करीब 3.30 बजे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनते हुए उन्हें चारा घोटाले में दोषी पाया है। लालू प्रसाद को सीबीआई ने 3 जनवरी तक के लिए जेल में भेज दिया हैं।
लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने लालू प्रसाद यादव को विचारधारा बताया है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी है और हम उनके विचारों को जनता तक पहुंचाएंगे। मेरे पिताजी लालू प्रसाद ने हमेशा मुसीबतों को झेला है और वे कभी मुसीबतों से डरे नहीं, बल्कि उनका डटकर सामना किया है। भाजपा जिस तरह से मेरे पिता और मेरे परिवार को परेशान कर रही है, इसे पूरा देश देख रहा है और जनता इनको सबक सिखाएगी।