एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा के लिए देश में जाना जाता है। संस्थान के छात्रों का एक समूह एक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले थे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजनीतिज्ञ प्रकाश अंबेडकर और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होने वाले थे।
टिस्स प्रशासन ने पहले से ही कई कार्यक्रमों के आयोजन की बात कहते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया, लेकिन संस्थान के छात्र इस फैसले को मौजूदा राजनीतिक हालात से जोड़ रहे हैं। इस कार्यक्रम में गो रक्षा, जातिगत अत्याचार और इस्लामोफोबिया पर चर्चा की जाने वाली थी।
एसटीआईआर ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक पेज पर कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी थी। छात्र संगठन ने बताया कि संस्थान के प्रशासन ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। एसटीआईआर ने लिखा, “प्रशासन सम्मेलन को रद्द करने के पीछे कहा है कि उसी दिन कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि सरकार के प्रति आलोचनात्मक रुख रखने वालों को सार्वजनिक मंच मुहैया नहीं कराया जा रहा है।