सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जारी के करने के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने कथनी और करनी में कभी भेद नहीं किया है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया है। पार्टी के जारी किए गए घोषणा पत्र में गरीबों के आवास के लिए पांच लाख, किसानों का सौ फीसदी कर्जा माफ, किसानों को फ्री बिजली और पेंशन जैसे कई बड़े वादे किए गए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का मैनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जो घोषणा करती है, उसे पूरा करके दिखा सकती है। उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए पार्टी राष्ट्रीय ने कहा कि कहा समाजवादी पार्टी कथनी को करनी में बदल कर लोगों के लिए एक मिसाल पेश कर चुकी है।
अखिलेश ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज ने किसानों को धोखा दिया है। अखिलेश ने कहा ये घोषणा पत्र दूसरी पार्टियों से अलग है, घोषणा पत्र में गरीबों को 5 लाख का आवास देंगे, जो उत्तर प्रदेश में दिए गए लोहिया आवास से बेहतर होगा।
कांग्रेस को धन्यवाद देते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि, अब हम उनकी नाकामियां बता पाएंगे, बीजेपी के घोषणा पत्र पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेेपी कभी भी अपने वादे पूरे नहीं करती, आज तक देश मे एक भी स्मार्ट सिटी नहीं बनी है, स्वच्छता के नाम पर बीजेपी ने छलावा किया है।