मुंबई: पीएम मोदी आज रखेंगे नवी मुंबई में एयरपोर्ट की आधारशिला

नवी मुंबई एयरपोर्ट

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र सरकार के तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2018 का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि वर्तमान में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी भीड़ है और जिसके कारण एयरपोर्ट पर काफी दवाब पड़ रहा है। वर्तमान समय में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रतिघंटे 55 हवाई सेवाओं को उड़ाया और लैंड किया जा रहा है और अब यह अपनी क्षमता के अंतिम चरण में है। अब स्थिति यह है कि अब मुंबई एयरपोर्ट पर किसी भी विमान कंपनी को अतिरिक्त स्लॉट नहीं दिया जा सकता है।

नवी मुंबई हवाई अड्डा बनने से यह कमी दूर होगी और वह मुंबई का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा। एनएमआईए का निर्माण जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. एवं शहर व औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के साथ हुए अनुदान समझौते के आधार पर किया जाएगा। सिडको इस परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए महाराष्ट्र सरकार का नोडल प्राधिकरण है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.