राजस्थान के अजमेर के ब्यावर कस्बे में 16 फरवरी को शादी का कार्यक्रम था, जिसमें सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण मकान ढह जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या और बढती जा रही है, 13 लोग अभी भी लापता हैं, जिनका शव मलबे में दबा है।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को मलबे से निकालकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, नन्दनगर निवासी हेमन्त पाटनेचा के घर लड़के का विवाह था। शादी समारोह के लिए खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान शाम को अचानक सिलेंडर फट गया। जिसके कारण पूरा क्षेत्र दहल उठा। धमाके के कारण पूरा भवन क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे भवन में मौजूद कई लोग मलबे में दब गए। प्राथमिक जांच में पता चला कि एक हलवाई रिफलिंग के जरिए एक सिलेंडर की गैस दूसरे में डाल रहा था। हलवाई का गैस बचाने का ये लालच सभी पर भारी पड़ गया। इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया।