सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
महात्मा गांधी के नेतृत्व में शुरू किए गए भारत के पहले सत्याग्रह ‘चंपारण सत्याग्रह’ को आज 100 साल पूरे हुए है। इस अवसर पर पीएम मोदी आज चंपारण पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार को कई सौगातें दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पीएम ने यहां महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे सिर झुकाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद पीएम ने करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों और जनता को संबोधित किया।
पीएम ने कहा कि, स्वच्छाग्रह कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा।ये किसी कार्यक्रम को समापन समारोह नहीं है। बल्कि स्वच्छता के प्रति नया संदेश देने की शुरुआत है।
पीएम ने कहा, पहले बिहार में स्वच्छता का दायरा 50 फीसदी से भी कम था लेकिन वक्त के साथ इसमें परिवर्तन आया है। बिहार ने मोहनदास करमचद गांधी को महात्मा बना दिया। 100 साल पहले का इतिहास आज हमारे सामने मौजूद है।
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए खुद सूबे के सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे। नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें लाल गुलाब दिया और फिर उन्हें गले से लगाया।
देशभर के करीब 20 हजार स्वच्छाग्रही इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए चंपारण पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं ये स्वच्छाग्रही बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं।