एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उन्नाव गैंगरेप केस में पीड़िता के पिता की मौत को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर एसपी चौधरी ने कहा कि जब पीड़िता के पिता को अस्पताल लाया गया था तो उसकी आंत में गंभीर चोट लगी थी।
मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हुई है। गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आरोपी भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हुई है। पीड़ित परिवार की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि मौजूदा बीजेपी सरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके परिवार को बचा रही है। इसके बाद सीएम योगी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
इस गिरफ्तारी पर पीड़िता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा था कि, कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। मैं नहीं जानती की उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। मैं चाहती हूं कि उसे फांसी पर लटका दिया जाए उन्होंने मेरे पिता की हत्या कर दी है।
हालांकि उन्नाव गैंगरेप मामले में सरकार पर भारी दबाव केे बाद केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की मौत इंटरनल ब्लीडिंग ज्यादा होने पर हुई।
एडीजी आंनद कुमार ने कहा कि, एसआईटी की जांच लखनऊ जोन के एडीजी की देेेेखरेख में होगी। उन्होंने कहा, इस मामले में भी जो भी शामिल है या जिनका नाम एफआईआर में दर्ज है।उन सबसे पूछताछ की जाएगी।
आनंद कुमार ने कहा कि, पीड़िता की शिकायत पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में विधायक के अलावा भी कई लोगों का नाम लिया है। इस मामले में SIT का गठन कर दिया गया है और अब कार्रवाई जल्द से जल्द की जायेगी।