एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
19 नवंबर को विश्व टॉइलट डे मनाया गया, इस दिन जहां लोग देश को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए प्रण ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री राम शिंदे ने ऐसी हरकत की है, जिसका वीडियो वाइरल हो गया।
वीडियो में शिंदे सड़क के किनारे खुले में पेशाब कर रहे हैं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन बाद में बाद मंत्री अपने बचाव में उतरे और पूरे मामले में सफाई भी दी। शिंदे कहा कि वे सरकार के जलयुक्त शिविर स्कीम के लिए पिछले एक महीने से दौरा कर रहे थे और इसके चलते उनकी तबियत खराब हो गई थी। शिंदे को जल्दी बाथरूम जाना था, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से उन्होंने टॉइलट की तलाश नहीं की और खुले में पेशाब कर दिया, जिसका विडियो वायरल हुआ है।
शिंदे के ऐसा करने से नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो पर तंज कसते हुए एनसीपी ने कहा कि मंत्री को जब हाईवे पर कोई शौचालय नहीं मिला, तो आम जनता क्या करेगी और इससे यही पता चलता है कि मोदी का स्वच्छ भारत अभियान कितना सफल हो पाया है।