एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
सोमवार को कांग्रेस की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया। यह प्रस्ताव नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी के आवास पर हुई बैठक में पेश किया गया था।
लम्बे समय से यह कयास लगाया जा रहा था कि राहुल गाँधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जिस पर राहुल बार बार इनकार करते रहे। कुछ माह पूर्व पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इशारा कर दिया था कि नवम्बर महीने में पार्टी को राहुल गाँधी के रूप में एक नया अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक़ चुनावी प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी, नामांकन 4 दिसंबर को और मतदान 16 दिसंबर को हो जाएगा, जबकि मतों की गणना 19 दिसंबर को हो जाएगी।
गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस को राहुल के रूप में एक नया अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी के युवाओं में इस ख़बर को लेकर काफी उत्साह है, वहीं कुछ नेता इस निर्णय को दबे मन से स्वीकृति दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन के बाद इसे कितनी मजबूती मिलती है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव का परिणाम भी 19 दिसंबर को आएगा और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन भी इसी तारीख होगा।