एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
विदर्भ के किसान नेता किशोर तिवारी ने प्रधानमंत्री के पद पर नितिन गडकरी को बिठाने की मांग की है, किशोर तिवारी ने कहा कि, तीन राज्यों में बीजेपी को मिली हार के बाद प्रधानमंत्री को बदला जाना चाहिए।
2019 के लोकसभा चुनाव में अगर बीजेपी को जीत हासिल करनी है तो नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए, किशोर तिवारी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के हाईकमान से मांग करता हूं कि वे नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री घोषित करें।
उन्होंने कहा कि, नितिन गडकरी पर 2012 में झूठे आरोप लगाए गए थे, जिसके चलते उन्हें बीजेपी के अध्यक्ष पद से हटाया गया था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, किशोर तिवारी महाराष्ट्र के वसंतराव नाईक शेतकरी स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष हैं।
किशोर तिवारी ने कहा कि, मौजूदा वक्त में बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता नाराज हैं, कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में चापलूसों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, बीजेपी को आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रधानमंत्री बदलना जरूरी है।
किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कहा है कि, बीजेपी का वर्तमान नेतृत्व लोकशाही से दूर चला गया है, आम लोगों की ओर से सलाह देने का प्रयास करने पर उन्हें दुत्कारा जाता है, इससे भाजपा में बहुत से लोग नाराज हैं और इसका असर हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव पर पड़ा है।