एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि, जल्द 99% सामान को जीएसटी के 18 फीसदी वाले दायरे में लाने की योजना है, उन्होंने कहा कि, कुछ चीजें ही 28% GST दायरे में रहेंगी, बाकी चीजें 18% या उससे कम GST दायरे में रहेंगी।
जीएसटी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे देश में दशकों से जीएसटी की मांग थी, आज हम संतोष के साथ कह सकते हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद बाजार की विसंगतियां दूर हो रही हैं और सिस्टम की कार्यक्षमता बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि, शुरुआती दिनों में जीएसटी अलग-अलग राज्यों में वैट और एक्साइज की जो व्यवस्था थी, उसी की छाया में आगे बढ़ रहा था, जैसे-जैसे विचार-विमर्श हुआ, धीरे-धीरे इसमें भी बदलाव आते रहे, विकसित देशों में भी छोटे-छोटे टैक्स रीफॉर्म लागू करना आसान नहीं होता है।
पीएम ने कहा कि, पूरे भारत ने एक-मन होकर, इतने बड़े टैक्स रीफॉर्म को लागू करने के लिए प्रयास किया, हमारे कारोबारियों और लोगों के इसी जज्बे का परिणाम है कि भारत इतना बड़ा बदलाव करने में सफल हो सका है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, समाज के मेहनती और उद्यमी लोग, जो बाजार से जुड़े हैं, उन्हें एक साफ-सुथरी, सरल, इंस्पेक्टर राज से मुक्त व्यवस्था मिल रही है, पूरे भारत ने एक मन होकर, इतने बड़े टैक्स रिफॉर्म को लागू करने के लिए प्रयास किया है।