एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पटना: चारा घोटाला मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया। जिसपर तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। फैसले के बाद लालू को कस्टडी में ले लिया गया। इस मामले पर फैसला आने से पहले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज वह अपने किए पर बहुत पछता रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि लालू पर केस करके बहुत बड़ी गलती कर दी। उनके अनुसार राजनीति में नितीश को लाने के लिए उन्होंने लालू प्रसाद पर केस किया था, ताकि उनकी ताकत खत्म हो जाए।
उन्होंने कहा कि ताकतवर लालू प्रसाद के खिलाफ यह केस जानबूझ कर किया गया था। उनकी ताकत कम करके उन्हें सत्ता से बेदखल किया गया था, ताकि नितीश कुमार को सत्ता में लाया जा सके। गौरतलब है कि इस मामले में शिवानंद तिवारी, सुशील कुमार मोदी और सरयू राय के प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने चारा घोटाला मामले में कोर्ट में केस किया था और बाद में इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
इस मामले में लालू यादव समेत कुल 22 लोग देवघर चारा घोटाले में आरोपी थे, जिसमें से 16 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। जबकि, बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया है। लालू को दोेषी करार देते ही बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। दोषी करार देने के बाद लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी अपनी विफल नीतियों से ध्यान भटकाने के लिए बदले और बैर की भावना से विपक्षियों की छवि बिगाड़ रही है। उन्होंने लिखा कि लालू परास्त होने वाले नहीं है।