एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आम आदमी पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। आम आदमी पार्टी के बड़े नेता लगातार पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। राज्यसभा टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे आप नेता कुमार विश्वास ने एक बार फिर केजरीवाल और पार्टी पर ज़ोरदार निशाना साधा है।
कुमार विश्वास सोमवार को यूपी के इटावा में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने यहां पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय पार्टी में साहब कल्चर चल रहा है। इस समय हमारे पार्टी में बसपा, कांग्रेस और कांग्रेस से आए हुए लोगों को सत्ता के शीर्ष पदों पर बिठाया जा रहा है। वहीं पार्टी में आए गुप्ता बंधुओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी में अजगर वाले लोग आए हैं, जो मेरे तरह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और शायद मेरे तरह भीड़ को वोटरों में परिवर्तित कर दें और पार्टी के लिए 20 सीट जीताकर विरोधियों का मुंह बंद कर दे।
आगे उन्होंने आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर दुख जताया और कहा कि एक कार्यकर्ता होने के नाते मुझे अफसोस है, लेकिन वह योग्य है या अयोग्य इस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूँ। क्योंकि, पिछले 2 महीनों से ही पार्टी ने मुझसे दूरी बना ली थी। वहीं राष्ट्रपति के द्वारा आप विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर कुमार विश्वास ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उत्तरदायित्व है कि हम राष्ट्रपति भवन पर टिप्पणी न करें।