एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारत के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कुलभूषण जाधव व उनके परिवार के प्रति पाकिस्तान के अमानवीय व्यवहार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी नीचता के लिए जाना जाता है और पूरी दुनिया पाकिस्तान का यह रूप देख रही है।
एनडीटीवी के हवाले से किरण रिजीजू ने कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भारत की जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इन नापाक गतिविधियों को इस समय पूरी दुनिया देख रही है, जिससे उनकी पोल अब पूरी तरह से खुल चुकी है। अब कुलभूषण के मामले में भारत की जीत होगी और पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आएगा।
बता दें कि 25 दिसंबर को पाकिस्तान में कुलभूषण के परिवार वालों के साथ बदसलूकी की गई थी, जिसके बाद भारत ने इसपर कड़ा विरोध जताया। पाकिस्तान में कुलभूषण की माँ और पत्नी के कपड़े बदलवाए गए और उनके जूते तक नहीं लौटाए गए। इसपर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर, इस पुरे मामले को बेहद अमानवीय करार दिया था। जिसके बाद, पाकिस्तानी विदेश प्रवक्ता ने बताया कि कुलभूषण के परिवारवालों के जूतों में संदिग्ध चीजें थी, जिसके कारण उनके जूते लिए गए।