अमित द्विवेदी | Navpravah.com
कर्णाटक: बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र के केंद्र में किसान हैं, इसके अलावा कम से कम दस घंटे बिजली और छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने का भी वादा किया गया है।
हालाँकि, इस मौके पर कई नेता मौजूद थे, लेकिन अमित शाह की गैरमौजूदगी की वजह से राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा गर्म रही। जानकारी के मुताबिक़, शनिवार को पीएम मोदी और अमित शाह दोनों कर्णाटक में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद रहेंगे।
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार अपने चरम पर है। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। भाजपा इस चुनाव में ज़रा भी कोताही नहीं बरतना चाहती, इसलिए पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की 21 रैलियाँ आयोजित की हैं। राज्य में 12 मई को मतदान होगा और मतों की गणना 15 मई को होगी।
घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं पर नज़र डालते हैं-
सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही 1 लाख रुपये तक किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान कर दिया जाएगा। राज्य में डेयरी को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का एक फंड बनाया जाएगा, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
‘स्त्री सुविधा स्कीम’ के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त में सेनैटिरी नैपकिन मुहैया करवाया जाएगा। जबकि, अन्य महिलाओं से इसके लिए 1 रुपये लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री स्मार्टफोन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जायेगा।
3 चरणों में 10 घंटे तक बिजली की सप्लाई की जाएगी, ताकि किसान खेतों की सिचाई कर सकें।