एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्रशासन से इस मुद्दे का समाधान निकालते हुए तस्वीर को हटाने की बात कही है।
नकवी ने कहा, जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अड़ियल रुख नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान के लोग जिन्ना को खलनायक के रूप में देखते हैं, इसलिए उस तस्वीर हटा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, तस्वीर की वजह से एमएमयू प्रशासन और छात्रों की राष्ट्रभक्ति पर किसी तरह से सवाल नहीं उठाया जा सकता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमेशा से देश को मजबूत करने में योगदान देता आया है।
नकवी ने आगे कहा कि बिना किसी कारण के इस तरह का विवाद खड़ा करना गलत है। इस विवाद से किसी का भी सम्मान नहीं बढ़ रहा है। इस हंगामे से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। इसलिए यह ज़रूरी हो गया है कि जिन्ना की तस्वीर हटाकर विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को शांत करे।