पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर एक बार फिर सरकार और विपक्ष में बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल सोमवार को नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी ओर उठने वाली अंगुली या हाथ को तोड़ देना चाहिए, या काट डालना चाहिए।
इस ‘धमकी’ को लेकर विपक्ष के नेताओं में काफी रोष है। राय के इस विवादित बयान से नाराज़ पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि पीएम के खिलाफ बोलोगे तो अंगुली गंवा दोगे, पद्मावती के खिलाफ बोले तो सिर गंवा दोगे, लेकिन बाकी आवाज़ यही पुकार रहे हैं कि अगर कुछ नहीं बोले तो देश गंवा दोगे।
बता दें कि सोमवार को नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए लोगों से कहा कि सभी को हमारे प्रधानमंत्री पर गर्व होना चाहिए। एक गरीब का बेटा होते हुए और एक आम जीवन जीने के बावजूद भी आज इतनी ऊँचाइयों पर पहुंचे। इसी बीच लोगों को आगाह करते हुए नित्यानंद ने कहा कि उनकी ओर (प्रधानमंत्री की ओर) उठने वाली अंगुली को, उठने वाले हाथ को, हम सब मिलकर या तो तोड़ दें, ज़रूरत पड़ी तो काट देंगे…”
इस धमकी की आलोचना होने पर अपना जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा, प्रधानमंत्री गरीबों के मसीहा हैं, जो स्वाभिमानी लोगों पर उंगली उठाएगा, वह प्रधानमंत्री पर भी सवाल खड़े करेगा। मोदी जी ने गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने की पुरजोर कोशिश की है। बाकि जो मैंने कहा, वह एक मुहावरे का स्वरुप है, जिसका अर्थ है कि देश में ऐसी ताकतों की कोई जगह नहीं है।