एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर अगले साल दिल्ली में 23 मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे। लोकपाल आंदोलन का चेहरा रहे हजारे ने कहा कि उन्होंने आंदोलन शुरू करने के लिए 23 मार्च की तारीख चुनी है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने समर्थकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए हजारे ने कहा, ‘जनलोकपाल, किसानों की समस्या और चुनाव में सुधारों के लिए यह एक सत्याग्रह होगा’। उन्होंने कहा, ‘पिछले 22 वर्षों में कम से कम 12 लाख किसानों ने आत्महत्या की है और मैं जानना चाहता हूं कि इस कालखंड में कितने उद्योगपतियों ने आत्महत्या की’।
अन्ना ने कहा कि, ”लोकसभा में फिलहाल विपक्ष का कोई नेता नहीं है, इसलिए समिति का गठन नहीं हो सकता है। ऐसे में लोकपाल की नियुक्ति भी नहीं हो सकती है’।