सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गुजरात की सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में होड़ मची हुई है, दोनों इस चुनाव में अपनी-अपनी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन चुनावी रैलियों और सभाओं में अपने कौशल के दम पर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने वाले पीएम मोदी का जादू कथित तौर पर सौराष्ट्र की जसदण रैली में नहीं चल पाया।
बीते सोमवार को पीएम मोदी जसदण में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, आईबी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम की रैली को देखते हुए करीब 12 हजार कुर्सियों का प्रबंध किया गया, लेकिन जिस वक्त मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे, तब करीब 800 सीटें खाली पड़ी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जसदण विधानसभा में मतदातों की संख्या करीब ढाई लाख है, इस लिहाज से देखा जाए तो यहां भाजपा मतदातों पर अपना जादू चलाने में कामयाब साबित नहीं हुई है। वहीं इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले साठ सालों में आपने हमें सिर्फ तीन बार मौका दिया है। फिर भी हमने आपकी सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।’
तम्बाकू-बीड़ी वालों को नहीं आने दिया रैली में-
दूसरी तरफ भाजपा नेता डॉक्टर बोगरा से पीएम की रैली में सीटें खाली होने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘कुछ सीटें इसलिए खाली थीं क्योंकि एसपीजी ने ऐसे लोगों को रैली स्थल पर नहीं आने दिया, जिनके पास तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट जैसी चीजें थीं। रैली स्थल पर माचिस तक ले जाने की मनाही थी।