सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इनकम टैक्स विभाग ने 30 करोड़ 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। आईटी विभाग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने 13 करोड़ रुपये की आय का खुलासा नहीं किया है।
नोटिस के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014-2015 और 2015-2016 के दौरान आम आदमी पार्टी की कर योग्य आय 68.44 करोड़ आंकी गई है, लेकिन पार्टी ने 13 करोड़ रुपये के दान का कोई खुलासा नहीं किया है। इनकम टैक्स विभाग का दावा है कि आम आदमी पार्टी इस मामले में सही जवाब नहीं दे रही है। नोटिस ने मुताबिक आप ने चंदे की राशि देने वाले लोगों के नाम पते भी नहीं बताए है।
आप पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने हवाला के जरिए 2 करोड़ रुपये लिए है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुजरात चुनाव के संदर्भ में कहा था कि वहां पर लोग बीजेपी को हराने के लिए वोट करें। केजरीवाल ने कहा था कि जहां कहीं भी आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार हो लोग उसे वोट करें।